पृष्ठ

फ़ॉलोअर

रविवार, 6 मई 2012

यादे



हर पल हर लम्हा जाता है गुजर
रह जाती है बस यादें शेष
भविष्य के दर्पण मे
जब भी खुलता है
भूतकाल का वो अक्स
होता है इक सुखद अहसास
फिर मन को
उम्र के उस दराज में
ये स्मृतियाँ ही
रह जाती है शेष ..
दे जाती है जो
इक मीठी सी..
चुभन दिल को..
उमंग और उत्साह को
चित्रित करते ये चित्र
बोझिल होते उस पल में
बिखेर जाते है खशबु अपनी ।

(अजंना)
चित्र गूगल से साभार 


4 टिप्‍पणियां:

  1. खूबसूरत अभिव्यक्ति .... यादों में बहुत कुछ समाहित होता है

    जवाब देंहटाएं
  2. उमंग और उत्साह को
    चित्रित करते ये चित्र
    बोझिल होते उस पल में
    बिखेर जाते है खशबु अपनी

    बहुत सुंदर सार्थक अभिव्यक्ति //

    MY RECENT POST ....काव्यान्जलि ....:ऐसे रात गुजारी हमने.....

    MY RECENT POST .....फुहार....: प्रिया तुम चली आना.....

    जवाब देंहटाएं
  3. स्मृतियाँ तो हर पड़ाव पर साथ होती ही हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. यादों का केनवास बहुत बड़ा होता है ... हल लम्हा नगीने की तरह चमकता होता है ...
    गहरी यादों में ले जाती रचना ...

    जवाब देंहटाएं