मुझे से किसी ने प्रश्न किया कि लड़की की जब शादी होती है तो
जो रिश्ते उस के मायके मे छुट जाते है उस के बदले उसे सुसराल
मे वही रिश्ते मिल जाते है।जैसे माँ के रुप मे सास ,पिता के रुप
मे ससुर ,भाई के रुप मे देवर , बहन के रुप मे ननंद ,लेकिन ऎसा
कौन सा रिश्ता छोड़ती है कि उसे पति मिलता है!!! जवाब जो मैने
दिया वो मै आप को बाद में बताऊंगी । पहले मै आप सब से इस
का उत्तर चाहती हूँ ।
saali ke roop adhi gharwali...:D
जवाब देंहटाएंwaise fir wo patni me hi sare rishte dhoondhta hai...
http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/
pata nahi anjana ji ...
जवाब देंहटाएंlekin uttar jaanne ki utsukta badh gayi hai....
kripya jaldi jawab dein...
शेखर जी जल्द ही जवाब दूंगी ।
जवाब देंहटाएंमुझे लगता है कि खुद से खुद का जो रिश्ता है, वही रिश्ता उस स्त्री को ससुराल में पति से मिलता है । तभी तो उसे अर्धांगिनी कहा जाता है । यानि कि एक स्त्री का अपने पति से वही रिश्ता होना चाहिए जो उसका खुद से हो, इसे यूँ कह सकते हैं कि दो बदन और एक जान !
जवाब देंहटाएंहो सकता है कि मैं ग़लत हूँ पर ये बस मेरा ख्याल है ।
rochak prashn hai.
जवाब देंहटाएंIndranil ne sahi kaha...ek ladaki khud se khud ka rishta bhuul jaati hai...
waiting for ur ans....
जवाब देंहटाएंreally great thinking of urs..
मेरे विचार से वह खुद को छोड़ती है और खुदी को प्राप्त करती है। वैसे आपके उत्तर की प्रतिक्षा रहेगी.
जवाब देंहटाएंआपके ब्लाग की घड़ी खूबसूरत है..उड़ाने का मन कर रहा है।
जवाब देंहटाएंमेरे पास इस से संबधित उत्तर जो इमेल से आये है बडे ही दिलचस्प हैवह भी आप से बांटना चाहुंगी...
जवाब देंहटाएं@@ कविता जी कहती है कि वो अपना बचपन छोड आती है।
@@ अंजु जी कहती है कि पति बोनस के रुप मे मिलता है।
@@ पूजा जी कहती है कि शादी से पहले एक भूत मेरे साथ था । शादी होने से पहले उसे पीपल के पेड के पास छोड आई लेकिन पति रुप मे फिर एक भूत मिल गया ।
boy friend ki jagah pati milata hai :-)
जवाब देंहटाएंअगर मुझ से पूछा जाता तो यही कहती वो सारे रिश्ते जो मैं मायके में छोड़ आई हूँ ....चाहे वह भाई का हो ...पिता का हो ....या अज़ीज़ मित्र का .....वह सभी मैं पति में देखना चाहती .......किसी एक रिश्ते के बदले पति नहीं होता ....उसमें वे सारे रिश्ते होने चाहिए जो स्त्री छोड़ आती है .....!!
जवाब देंहटाएंPrashn jitna aasan hai uttar utna hi mushkil ....uttar ki pratiksha rahegi? waise i think boy friend ki jagah pati milta hai !! m galat bhi ho sakta hu ?
जवाब देंहटाएंJai HO Mangalmay HO
छूटे हुवे रिश्ते तो नही मिलते ... रिश्तों के रूप में नये रिश्ते मिलते हैं ... पर पति के रूप में जो रिश्ता मिलता है वो सब छूटे हुवे रिश्तों का अंश होता है ...
जवाब देंहटाएंजहाँ तक हम समझते हैं, पति तो उसका अर्धांग ही होता है.
जवाब देंहटाएंपति एक पत्नी से अलग कहाँ हुआ !
कहने का मतलब है कि पति के रूप में वह जीवनसाथी को प्राप्त करती है और जो उसको सम्पूर्ण करता है. जो पत्नी की वर्तमान और भावी जरूरतों (सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक आदि.)की पूर्ति करता है.
वह किसी भी अन्य सम्बन्ध से तुलनीय नहीं है.
सास माता हो सकती है, ससुर पिता हो सकते हैं पर पति तो अतुलनीय है, उसका ही अंग है.
आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
जवाब देंहटाएंआप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ "टेक टब" (Tek Tub) पर.
यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -
वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?
जैसा हीर जी ने कहा "उसमें वे सारे रिश्ते होने चाहिए जो स्त्री छोड़ आती है" - सर्वथा उचित तो तभी होगा फिर भी प्रश्न आपका है तो आपके उत्तर की भी प्रतीक्षा रहेगी.
जवाब देंहटाएंकठिन सवाल है...
जवाब देंहटाएं________________
'पाखी की दुनिया' में इस बार माउन्ट हैरियट की सैर करना न भूलें !!
धन्यवाद राजीव जी मैने आप के कहे अनुसार वर्ड वेरिफिकेशन हटा दिया ।भविष्य मे आप की इसी तरह मदद मिलती रहे ।आप के भविष्य की शुभकामनाओ के साथ आप का पुनः आभार ।
जवाब देंहटाएंmeri samajh se to maa kaa.....
जवाब देंहटाएंआपका उत्तर कब आएगा?
जवाब देंहटाएंसूचना ........लो जी इंतजार की घडी अब खत्म होती है।आप सभी का टिप्पणी करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।बैचेन आत्मा जी आप अब बैचेन न होए। अभी इस सवाल का जवाब पेश होने जा रहा है।
जवाब देंहटाएंshe leaves "kuvarawapan" and gets "pati"
जवाब देंहटाएंइस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंइस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंइस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंइस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंअल्हड़पन छोड़ आती है
जवाब देंहटाएंकुमारी होने का....
जवाब देंहटाएंaaphi bata do
जवाब देंहटाएंघर का रिश्ता ।
जवाब देंहटाएंउत्तर सभी को अपने बनाए सांचे में ही चाहिए. इसलिए जो आप सोचे बैठे हैं वही उत्तर आपको सही लगेगा. बाकियों का बताना या तो निरर्थक है या फिर जिज्ञासु भाव रखने वालों को गुरु काफी मिल जाते हैं इस भावना से आपने प्रश्न किया है.
जवाब देंहटाएंस्नेह का रिश्ता ......
जवाब देंहटाएंपति का रिश्ता वो रिश्ता होता हैं जो दुसरे घर मैं उस रिश्तों को फिर से बांधता हैं ,क्योकि अगर आपके फिर से सारे रिश्ते मिल रहे हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ आपके पति की वजह से ही मिलते हैं
जवाब देंहटाएंतो पति का रिश्ता ,एक पुल की तरह काम करता हैं ,जो देता हैं रास्ता आपको दो परिवारों का एक सा अनुभव ,पति का रिश्ता गोंद की तरह होता हैं,जो जोड़ता हैं दो परिवारों को एक डोर मैं
आपका क्या विचार हैं इस बारे मैं ,जरूर बताये
ब्रज दीप सिंह
sneh ka rishta.
जवाब देंहटाएंsneh ka rishta.
जवाब देंहटाएंsneh ka rishta.
जवाब देंहटाएंsneh ka rishta.
जवाब देंहटाएंब्रजदीप सिंह जी आप का विचार सही है और मैं इस बात से सहमत हूँ । आप का मेरे ब्लांक पर आने का बहुत बहुत धन्यवाद ।आशा करती हूँ कि आप इसी तरह मेरा उत्साह बढाते रहेगे ।आभार
जवाब देंहटाएंBahut achaa laga aap ke vichar pad kar....
जवाब देंहटाएंladkee apne aap ka rishta chod aatee hai...to patee ka rishta patee hai...
मन और तन का समर्पण !!
जवाब देंहटाएंबड़ा आनंद आया आपका प्रश्न पढ़ कर और सभी के उत्तर जानकार.
जवाब देंहटाएंक्या बात है !
Answer hae bchpn nadanichod k aati hae ldki .
जवाब देंहटाएंAap answer to bata do
जवाब देंहटाएंDost ka
जवाब देंहटाएंDost ka
जवाब देंहटाएंSarname ka sayad
जवाब देंहटाएंएक लड़की जब शादी के समय जब हार पहेनाती हैं तब उसे पाती मिलता है
जवाब देंहटाएंMadam plz give the right answer ..... question apka h to answer b ap hi de
जवाब देंहटाएं....
इस का उत्तर मैने दे दिया है अभिषेक जी। मेरी अगली पोस्ट पढे। आभार मेरे ब्लॉग पर आने का।
हटाएंsir name chod kr ati hai
जवाब देंहटाएं