पृष्ठ

फ़ॉलोअर

बुधवार, 21 अप्रैल 2010

सवाल का जवाब- भाग 2

 लडकी अपने मायके मे अपने आप का रिश्ता छोड़ आती है। यानि  वह एक लड़की का रिश्ता छोड एक नया औरत का रिश्ता सुसराल मे निभाती है।जहाँ बहू,पत्नी, का रिश्ता जोड पति को पाती है।

24 टिप्‍पणियां:

  1. bahut bahut dhanyawaad jawab dene ka...
    main shayad is baat ko na samajh sakoon...
    lekin haan sahi kaha aapne...
    http://i555.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. पढ़ लिया जबाब...हम तो जब प्रश्न पूछा गया तब देख ही नहीं पाये थे.

    जवाब देंहटाएं
  3. समीर जी बहाने बाजी न चलेगी । हाँ नही तो :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ... आपका जवाब भी लाजवाब है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. मायके और ससुराल मेँ कुमारी से औरत होने का प्रमोशन ही अपने आप को पाना है ।
    आपका उत्तर सटीक है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. लोगों के लिए यह पहेली होगी... लेकिन उत्तर देखने के बाद लगा कि आपका सवाल जवाब पारिवारिक सम्बंधों को रेखांकित करता है..

    जवाब देंहटाएं
  7. जब आपने जवाब दिया है तो सही ही होगा |माँ बाप भाई बहिन के रिश्ते के साथ अपने आप का रिश्ता छोड़ आना ? लड़की का रिश्ता छोड़ कर पत्नी का रिश्ता बनाना ?आपने कहा है तो ठीक ही है ,क्या करें

    जवाब देंहटाएं
  8. Anjanaji aapka blog ati ramniya hai aata rahunga kuchh geet gaata rahunga

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब..यही तो है हाजिर जवाबी.

    _________________
    "शब्द-शिखर" पर इस बार गुड़िया (doll) की दुनिया !

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरा उत्तर सही था.... मेरा उत्तर सही था...
    आपने इसके लिए मुझे श्रेय क्यों नहीं दिया ?
    बहुत बेइंसाफी है ये.....

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ख़ूब! और आज आकर जान पाए कि आप के पॉवर ब्लॉग पर तो हम पहले भी आते रहे हैं।
    बधाई अच्छे लेखन की।

    जवाब देंहटाएं
  12. आप सभी को पहले तो मै ये बता दूं कि हमारा नेट खराब था जिसकी वजह से मैं अपने ब्लांक को खोल नही पाई ।आज अभी जब ठीक हुआ तो झट से नेट खोला और आप सभी की टिप्पणियाँ देख बहुत खुशी हुई और आप सभी का स्नेह देख कर मन बहुत आनन्दित हुआ। आप सभी का बहुत बहुत आभार ।
    @@ बेचैन आत्मा जी आप का उत्तर 100 प्रतिशत सही था देरी के लिए माफी चाहती हूँ ।आभार आप का मेरे ब्लांक पर आने का...
    @@ आप सभी साथियो का भी बहुत बहुत आभार मेरे ब्लांक पर आने का। आप इसी तरह मेरा उत्साह बढाते रहे ।आप सभी का पुनः बहुत बहुत धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूब! बिल्कुल सही कहा है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  14. mujhe laga tha ki maine iska jawab de diya hai par shayad iska jawab mere khayalo me hi rah gayya tha . agar imandaari samajhiye to aisa hi kuchh jawab mere dimag me uthal puthal macha raha tha .is samay net ki itani jyada samasya ho rahi hai ki kahi tippni de nahi pa rahi hun.shayad isi ke chalte bhul gai houngi.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  15. पूनम जी नेट की समस्या अब हर जगह है मै भी कुछ दिनो से इस समस्या से गुजर चुकी हुँ इसलिए समझ सकती हुँ।

    जवाब देंहटाएं
  16. न मां बाप का न लड़की का कसूर है। यही तो ज़माने का पुराना दस्तूर है।

    जवाब देंहटाएं
  17. बिल्कुल सही कहा है आपने.

    जवाब देंहटाएं
  18. मुझे भी उत्तर बताए। मै जानने को उत्सुक हू।

    जवाब देंहटाएं